बिहार न्यूज़ लाइव /बनियापुर (सारण) डेस्क: पैग़म्बरपुर एन एच 331 पर शनिवार को माझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर खुर्द मोड़ के समीप शुक्रवार को सुबह मछली व्यवसायी युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर मोटरसाइकिल लूट की घटना मे मृतक के आक्रोशित परिजनों ने शव को शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।जहा परिजनों ने सड़क पर चीख पुकार करते प्रशासन से आने और मुआवजे की मांग करने लगे।तब तक एन एच 331आवग्मन बाधित हो गया।जहा स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम खत्म किया गया।
घटना के संबंध मे बताया गया है कि पैग़म्बरपुर कन्हौली मनोहर निवासी ललन साह का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र साह नित्य दिन की भाती मछली खरीदने जा रहा था,जहा अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर बाइक मोबाईल लूट कर फरार हो गए।जहा युवक गंभीर स्थिति मे युवक् को माझी सीएस्सी मे आनन फानन मे लोगो द्वारा ले जाया गया।जहा चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक के पैकेट से 74 सौ रुपया बरामद किया। जहा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मृतक के पहचान के बाद पोस्ट माटम के लिए छपरा भेज दिया।
घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गयी।आक्रोशत परिजनों ने शनिवार की सुबह शव को सड़क पर रखकर एन एच 331 को जाम कर दिया।स्थानीय प्रशाशन के मुआवजे का आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।जहा मृतक के पिता ललन साह माता इंदु देवी पत्नी रेखा देवी और छोटे छोटे सोनी स्वीटी रितिका का रो रो कर बुरा हाल था।समाजसेवी मंटू आलम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने परिजनों को समझाने बुझाने मे लगे हुए थे।