बिहार न्यूज़ लाईव / सारण डेस्क: दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के पिरारिडीह पंचायत के वार्ड 14 में पेयजल के लिए भटक रहे ग्रामीणों ने सुतिहार-कटसा मुख्य पथ को थोड़ी देर के लिए बाधित कर दिया।हालांकि स्थानीय बुद्धिजीवियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयास से जल्दी ही जाम को समाप्त करा दिया गया।
इस संबंध में ग्रामीण श्रवण महतो,चंद्रशेखर महतो,राजेश महतो,सोना कुमारी,शीला देवी,लालती देवी आदि ने बताया की हमलोग के वार्ड में काफी दिनो से नल जल योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति पूर्णतः ठप्प हो चुका है।जिससे हमलोगो को इस भीषण गर्मी में भी पीने के पानी के लिए चापाकाल खोजना पर रहा है।इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
यही कारण है की सोमवार को नाराज ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया। वहीं स्थानीय वार्ड सदस्य जयप्रकाश महतो ने बताया की नल जल योजना का मोटर गत एक माह से खराब हो गया है जिस कारण पानी बंद है।मेरे द्वारा चार बार निजी कोष से इसकी मरम्मती कराई जा चुकी है।परंतु इस बार के लिए मेरे पास पैसे नहीं है।उन्होंने कहा की इस योजना में मुझे मरम्मती के लिए सरकारी स्तर पर कोई राशि नही मिली है।