अंकुश चौधरी एक बड़ी हिंदी फिल्म हर हर महादेव के लिए हुए अनुबंधित .!

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव

हर हर महादेव यह सुनते ही किसी भी इंसान के दोनों हाथ स्वतः ही श्रद्धा से महादेव की भक्ति में उपर उठ जाते है । लेकिन जब आपको पता चले कि हर हर महादेव किसी फिल्म का टाईटल है तो आपको कैसी अनुभूति होगी ? मराठी फिल्मों के सुपरस्टार अंकुश चौधरी की आगामी हिन्दी फ़िल्म का यही टाइटल है । अंकुश चौधरी इसी फिल्म के लिए मुख्य अभिनेता के तौर पर आज अनुबंधित कर लिए गए हैं । फ़िल्म हर हर महादेव की शूटिंग अगले साल 2024 के फरवरी में उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में कई स्थानों पर की जाएगी । ये फ़िल्म हिंदी , मराठी , और तेलुगु में एकसाथ शूट की जाएगी। अंकुश चौधरी की हाल ही में प्रदर्शित हुई मराठी फिल्म साहिर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था, वे अभी भी एक प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं । लगातार फिल्में करने और नई नई प्रयोगधर्मी फिल्मों को लेकर अंकुश चौधरी काफी सक्रिय रहते हैं । उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में वे महादेव की भक्ति में लीन नजर आने वाले हैं ।
आधुनिक फिल्म्स प्रोडक्शन जो कि न्यासा कॉर्पोरेशन की एक इकाई है के बैनर तले बनने जा रही फिल्म हैं। फ़िल्म का निर्देशन करेंगे जाने माने निर्देशक अर्जुन राज । फ़िल्म हर हर महादेव में अंकुश चौधरी के अलावा बाकी के कलाकारों का चयन अभी किया जा रहा है ।
- Sponsored Ads-

Share This Article