: पुलिस ने किया हाइवा जप्त चालक को भी हुआ गिरफ्तार :
: नालंदा जिले के बिहारशरीफ की रहने वाली थी मृतिका :
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा में पति के साथ बाइक पर सवार होकर ग्वालपाड़ा सीएचसी से खोखसी पंचायत के अमौना गोढियारी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 39 पर नियमित टीकाकरण के लिए जा रही एएनएम लालती कुमारी की सड़क हादसे में हुई मौत।दरअसल कीचड़ के कारण बाइक अनियंत्रित होने से एएनएम सड़क पर गिर गई। वहीं सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। हाइवा के टायर के दबाव से सिर तरबूजे की तरफ फट गया।
हादसे में उसके पति रामभूषण सिंह भी बाल बाल बच गए। उसे पैर में मामूली चोट लगा है। मृतका नालंदा जिले के बिहारशरीफ की रहने वाली है। खोखसी स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत थी। घटना बाद के चालक हाइवा को लेकर भाग निकला। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने पीछा कर उदा बाजार में पकड़ लिया गया। चालक को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।