वाराणसी: अन्नपूर्णा मंदिर महंत का अवतरण दिवस धूम धाम से मनाया गया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*350 बटुको ने किया अभिषेक माता अन्नपूर्णा के सामने 52 दीपक अर्पित कर दीर्घ आयु की कामना की*
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी|अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी के 52 वे अवतरण दिवस के दिन मंदिर समेत कई जगहों पे पूजन अभिषेक कर उनको दीर्घ आयु की कामना की गई
अन्नपूर्णा मंदिर परिशर मे 21 ब्राम्हर्णो ने हवन पूजन कर माता गर्भ गृह मे 52 दीप जला कर उनके दीर्घ आयु की कामना कर आने वाले भक्तो को फल और मीठा दिया वही मंदिर द्वारा संचालित लक्सा स्थित निःशुल्क अस्पताल मे भी आये लोगो को फल वितरण किया गया

वही शिवपुर स्थित विद्यालय मे 350 बटुको ने शतचंडी पाठ किया सुंदर काण्ड कर अभिषेक हुआ फिर महंत जी के दीर्घायु की कामना की मुख्य रूप से रहे शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी और समाज सेवी प्रदीप श्रीवास्तव रहे !

- Sponsored Ads-

मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा बधाई देते हुए कहा काशी मे कोई भूखा नहीं रहेगा इसी संकल्प को तत्कालीन महंत शंकर पूरी आगे बड़ा रहे है और सनातन धर्म व संस्कृति के संरक्षण तथा सामाजिक सेवा व शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं।जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article