सारण: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को महामहिम कुलाधिपति-सह- राज्यपाल द्वारा दी गई एक और अहम जिम्मेदारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को महामहिम कुलाधिपति-सह- राज्यपाल द्वारा दी गई एक और अहम जिम्मेदारी

जे पी यू के कुलपति बनाए गए सिलेबस कमिटी के अध्यक्ष

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा सदर। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई को महामहिम कुलाधिपति-सह- राज्यपाल द्वारा एक और अहम जिम्मेदारी प्रदान की गई है। महामहिम कुलाधिपति-सह- राज्यपाल द्वारा माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई को कोर्स स्ट्रक्चर/सिलेबस कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

 

राज्य के विश्वविद्यालयों में कोर्स स्ट्रक्चर व सिलेबस बनाने के लिए गठित की गई इस हाईलेबल कमिटी में कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय, पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आर.के. सिंह, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के.सी. सिन्हा, राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी (न्यायिक) बालेंद्र शुक्ला तथा बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा आयोग के अकादमिक सलाहकार प्रो. एन. के. अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है। महामहिम द्वारा कुलपति को राज्य के विश्वविद्यालयों के कोर्स स्ट्रक्चर/सिलेबस कमिटी का चेयरमैन बनाए जाने पर कुलसचिव प्रो.

 

रणजीत कुमार, समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिश्चंद, कुलानुशासक प्रो. विश्वामित्र पाण्डेय, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने महामहिम कुलाधिपति-सह- राज्यपाल महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि कुलपति के पदभार ग्रहण करने का पश्चात विश्वविद्यालय नित्य नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि महामहिम द्वारा कुलपति को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान किए जाने से जयप्रकाश विश्वविद्यालय गौरवान्वित हुआ है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article