बिहार न्यूज़ लाइव गरीब, किसान ,छात्र-युवा और बिहार के हितों के विरुद्ध जन विरोधी बजट है: एजाज अहमद :
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि आम बजट पूरी तरह से जनविरोधी, गरीब और किसान के हितों के विरुद्ध सोच वाला बजट है। बजट में बिहार के विकास के प्रति सम्मान का कोई भाव नहीं दिखा। इसमें न तो बिहार के लिये विशेष पैकेज की घोषणा की गई और ना ही विशेष राज्य के दर्जा की दिशा को सार्थक दृष्टि दिखाई दी, जबकि बिहार ने सबसे अधिक एनडीए को सांसद दिया है।
इन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को बदहाली में जीने पर मजबूर कर रही है।
एजाज ने आगे कहा कि नौजवानों के रोजगार और नौकरी के प्रति केंद्र सरकार का रवैया जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं है। हद तो यह है कि छात्र और नौजवानों के साथ बजट में कोई प्रावधान नही किया गया है।
केंद्र सरकार आम लोगों के खाने के सामान की बढ़ती कीमतों पर अंकुश के लिए कोई उपाय नही किया है। साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी के प्रति भी सरकार का कोई दृष्टिकोण नहीं दिखा, हद तो यह है कि केंद्र सरकार तेल कंपनियों के फायदे के प्रति काम कर रही है और आमजनों को लगातार महंगाई की मार झेलने पर मजबूर किये हुए है।