वाराणसी: अनुपूर्णेश्वरी का सजा दरबार,हुआ हरियाली श्रृंगार, सावन के पूर्णिमा तिथि पर देवी अन्नपूर्णा का हुआ श्रृंगार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*अनुपूर्णेश्वरी का सजा दरबार,हुआ हरियाली श्रृंगार, सावन के पूर्णिमा तिथि पर देवी अन्नपूर्णा का हुआ श्रृंगार

बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: वाराणसी|सावन के पूर्णिमा तिथि पर भगवती अन्नपूर्णा का हरियाली श्रृंगार किया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण समेत पूरे परिसर को सुगंधित पुष्पों और विद्युत झालरों से सजाया गया।
माता के गर्भगृह को रातरानी,बेला, गुलाब,गेंदा, अशोक और कामिनी की पत्तियों से सजाया गया था।

- Sponsored Ads-

मध्याह्न भोग आरती के बाद से झांकी दर्शन सुरू हुआ जो देर रात मंदिर कपाट बंद होने तक तक चलता रहा।मंदिर प्रबंधन काशी मिश्रा ने बताया कि सुबह मंगल बेला में महंत शंकर पूरी ने माता को पंचामृत स्नान कराया गया। इसके बाद उनका श्रृंगार किया गया। उसके बाद आम भक्तों के दर्शन के लिए माता का कपाट खोल दिया गया।
मंदिर के महंत ने शाम को माता की विशेष आरती की। इसके बाद माता को भोग लगाया गया, भक्तों में प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article