*भोजपुरी टेलीविजन जगत में छाईं अपर्णा मल्लिक, नई प्रोजेक्ट्स के साथ मचाया धमाल*

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री अपर्णा मल्लिक इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मासूम चेहरे की वजह से अपर्णा दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म झगड़ा गोतिन गोतिन के ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही 5 मिलियन से अधिक व्यूज बटोरे हैं, और लोगों ने अपर्णा की मासूमियत और शानदार अभिनय को खूब सराहा है। फिल्म के निर्देशक अजय झा और प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह ने इस फिल्म को एक बड़ी हिट बना दिया है, और इसमें अपर्णा के रोमांटिक और इनोसेंट लुक्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

अपर्णा मल्लिक की अगली फिल्म सास बहू की पंचायत का दमदार ट्रेलर यूट्यूब चैनल एंटरटेन रंगीला पर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर ने मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है और अपर्णा की बेहतरीन एक्टिंग ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह इंडस्ट्री में एक लंबी पारी खेलने वाली हैं। फिल्म में बहू के त्याग और बलिदान की कहानी को मॉडर्न तरीके से दिखाया गया है, और इसमें रोमांटिक गानों के साथ सास-बहू की तगड़ी नोक-झोंक भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रवीण गुड्डरी और प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह हैं।

 

- Sponsored Ads-

इसके अलावा, अपर्णा की आने वाली फिल्म हेय छठी माइया हमार मनसा पुरइहा में वह छठी माई के किरदार को निभाती नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज होते ही अपर्णा ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। अपर्णा की मासूमियत और गंभीरता से भरी एक्टिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

 

अपर्णा मल्लिक की कई और बड़ी फिल्में भी आने वाली हैं, जिनमें अवैध के पोस्टर ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इसमें वह खेसारी लाल यादव के साथ नजर आएंगी और उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। वही दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ संकल्प में नजर आएगी।अपर्णा की अन्य आने वाली फिल्मों में दुल्हन वही जो पिया मन भाए पार्ट 2, नागराज और चंदालिका, बाबुल का घर प्यारा लगे, धाकड़ सास, सास के ठाठ और जुनून शामिल हैं।

 

अपर्णा मल्लिक की ये सभी फिल्में दर्शकों के मनोरंजन का नया स्तर लेकर आएंगी और उनकी बढ़ती लोकप्रियता यह संकेत देती है कि वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक बनने वाली हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article