नागपंचमी पूजा व मेला को लेकर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये जगह जगह पुलिस फोर्स के अलावे थानाध्ययक्ष विपिन कुमार को स्वयं घूमते हुये देखे गये।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड के अंतर्गत 19 पंचायतो के अलावे इलमासनगर सिरोपट्टी,खानपुर बाजार,गुदारघाट,खतुआहा, सिरोल,हरिहरपुर खैढी,के अलावे विभिन्य जगहों में आज नागपंचमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया,पूजा की शुरुआत इलमासनगर मनवारा निवासी रामचंद्र भगत के द्वारा सांपों को दूध लावा पिलाकर धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। वही बच्चों ने तालाब,पोखर व नदी के किनारे परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की।नागपंचमी के अवसर पर घर में सुख संपन्नता व समृद्धि के लिए सुबह परम्परागत परिधानों में सजी धजी महिलाओं और लड़कियों ने शिवमंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की।सुबह से ही घरों के बाहर गोबर से नाग देवता का चिन्ह बनाकर उसकी पूजा की।महिलाओं ने नाग देवता की कथा भी सुनी।श्रावण मास के चलते शिव मंदिरों के बाहर तमाम सपेरे नाग के साथ नजर आए।शिवभक्तों ने मंदिर में दर्शन करने के बाद नाग के जोड़ों के आगे श्रद्धा के साथ नतमस्तक हुए।इसी बीच आज सिरोपट्टी विषहर स्थान से रामचंद्र भगत के द्वारा करीब पांच दर्जन सांपों को निकालकर पूजा अर्चना किया गया।जहाँ बच्चों से लेकर युवाओं तक सांप को अपने हाथों एंव गले में लेकर लोगों के बीच दर्शन कराते देखा गया।मेला में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे।वही खानपुर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार के द्वारा पुलिस फोर्स सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था।जहाँ उपस्थित पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात को सुदृढ़ करते हुए गाड़ियों को निकालते रहे।