अंकित सिंह,भरगामा(अररिया):भरगामा प्रखंड क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 03 में शनिवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से दो मवेशी समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना मोहम्मद जफिर खां के घर में हुई है।जिसमें दो मवेशी झुलसकर जख्मी हो गई है। वहीं साइकिल,फर्नीचर,अनाज व वस्त्र समेत करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है। आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने आग लगने का शोर मचाने लगे।
इस दौरान शोर सुन गांव के लोग पहुंचे आग इतनी तेज थी कि देखते हीं देखते पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया और घर धू-धू कर जलने लगा।
ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की पुष्टि करते हुए मोहम्मद अजमेर ने बताया कि सीओ को सूचना दे दी गई है। सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने राजस्व कर्मचारी को जांचकर प्रतिवेदन देने को कहा है।
					
							