अररिया: अवैध हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार,आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश से एक पिस्टल एक थ्रीनट,दो जिन्दा कारतूस,दो खाली मैगजीन,15 हजार रुपिया बरामद किया है. इस संबंध में फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 30 सितम्बर को करीब ढेर बजे दिन में विषहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 3 के मझुवा टोला निवासी सीएसपी संचालक सुधीर कुमार सुमन पिता सत्यनारायण साह से बीरनगर जेबीसी पुल से पश्चिम दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर 43 हजार रूपये लूट लिया गया था.

उक्त घटना के बाद वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से इस कांड के अप्राथमिकी अभयुक्त पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र के जोरगंज गांव निवासी मोहम्मद जमाल ऊर्फ डोमा पिता मेहरउद्दीन मियां को गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चूका है. इस कांड के अप्राथमिकी अभयुक्त पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र के जोरगंज गांव निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद सुल्तान पिता मोहम्मद सत्तार को 6 अक्टूबर को गिरप्तार किया गया.

- Sponsored Ads-

विधिवत छापेमारी के क्रम में बदमाश मोहम्मद सुल्तान के घर से लूटी गयी रकम 15 हजार रूपये के साथ एक पिस्टल एक थ्रीनट,दो जिन्दा कारतूस,दो खाली मैगजीन बरामद किया गया. उक्त बरामदगी के उपरांत भरगामा थाना में 7 अक्टूबर को कांड संख्या 306/24 के तहत धारा 25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस लूट के कांड में संलिप्त दो अन्य अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.

बताया गया कि बदमाश मोहम्मद सुल्तान के विरुद्ध भरगामा थाना में पूर्व के दो लूटपाट का मामला दर्ज है. डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास कोई अवैध हथियार रखने वाले संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को दें. ऐसे लोगों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर,मोहम्मद सुल्तान की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के असमाजिक तत्वों के बीच हड़कंप व्याप्त है. बताया गया कि मोहम्मद सुल्तान को अवैध हथियार के साथ गिरप्तार करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी,लेकिन टीम में शामिल भरगामा थाना प्रभारी राकेश कुमार,एसआई दीपक कुमार,संजय कुमार,अखिलेश कुमार सहित सभी पुलिस जवानों ने अपने सुझबूझ व कार्य कुशलता का परिचय देते हुए उक्त बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

 

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया