अररिया:बिलेनिया नदी से पाट निकालने गए एक व्यक्ति का पेैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा,अबतक लापता

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

फोटो: घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़.

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)

शनिवार को दोपहर के करीब 12 बजे भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसियाकला पंचायत निवासी 32 वर्षीय चंदन ऋषिदेव पिता जोगी ऋषिदेव अपने घर से सटे जदिया थाना क्षेत्र के जेबीसी नहर के सैफन के समीप बिलेनिया नदी से पाट निकाले के क्रम में गहरे पानी में अचानक पांव फिसलने से वह पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया. घटना को लेकर सैफन के समीप डैनेज पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना सिरसियाकला पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि रंजय राय को दिया.

- Sponsored Ads-

 

उप मुखिया ने घटना की सूचना भरगामा एवं जदिया थाना प्रभारी और सीओ को दिया. लेकिन सूचना मिलने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर ससमय नहीं पहुंचा ऐसा स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों का आरोप है. लापता व्यक्ति चंदन ऋषिदेव की 10 वर्ष पहले जुली देवी से शादी हुई थी. उसको दो बेटी खुशबू कुमारी,सलोनी कुमारी और दो बेटा सलेन्द्र कुमार,विकास कुमार है. वहीं घटना को लेकर लापता व्यक्ति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

इधर प्रमुख संगीता यादव,मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार साह,उपमुखिया प्रतिनिधि रंजय राय,वार्ड सदस्य दशरथ कुमार,शंकर ऋषिदेव आदि ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए डीएम से एसडीआरएफ और गोताखोरों को घटनास्थल पर भेजकर शव की तलाश करने की मांग करते हुए विभाग से उचित मुआवजे की भी मांग की है. वहीं इस संबंध में भरगामा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि घटनास्थल जदिया थाना क्षेत्र में पड़ता है,इसीलिए जदिया थाना प्रभारी से संपर्क कर पूरी जानकारी दे दी गई है.

वहीं जदिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लापता व्यक्ति का काफी खोजबीन किया,लेकिन लापता व्यक्ति का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है.

- Sponsored Ads-

Share This Article