अररिया: मतदान सामग्री के वितरण के बाद बूथ के लिए मतदान दल हुए रवाना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। /भरगामा। पंचायत उपचुनाव के तहत प्रखंड के विषहरिया पंचायत में मुखिया तथा सिरसिया हनुमानगंज पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पद पर होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर के बुनियादी भवन में मंगलवार को मतदान कर्मियों को मतदान से जुड़े आवश्यक सामग्री देकर मतदान केन्द्रों पर भेजा गया। बता दें कि देर शाम से मतदान कर्मी अपने-अपने केन्द्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू कर दिया।

 

जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण ने बताया कि दोनों पंचायत में 28 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए कुल 29 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां को सामग्री के साथ रवाना कर दी गई है। गुरुवार के सुबह को निर्धारित समय से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। भरगामा प्रखंड क्षेत्र में हो रहे पंचायत उपचुनाव को पूरी तरह भय मुक्त व निष्पक्ष कराने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण सुमन ने विषहरिया पंचायत एवं सिरसिया हनुमानगंज पंचायत का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और मतदाताओं को होने वाली परेशानी को जानने की कोशिश की। मतदान के केन्द्रों की स्थिति,वहां की तैयारी को लेकर अधिकारियों की टीम बूथों तक पहुंचकर उसकी समिक्षा की।

- Sponsored Ads-

 

इस दौरान विषहरिया पंचायत में बूथ संख्या 184,187,188 तथा सिरसिया हनुमानगंज पंचायत में बूथ संख्या 44,45,53 पर ग्रामीणों से चुनाव और मतदान को लेकर बातचीत की। इधर इस दोनों पंचायत में इससे पूर्व गावो में घूम-घूम कर अधिकारियों ने लोगों से मतदान करने की अपील की तथा मतदान को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जानी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article