अंकित सिंह,अररिया।इन दिनों बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। लौ वोल्टेज,जर्जर तार,अनियमित बिजली आपूर्ति से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। शुक्रवार को बौसीं पंचायत के वार्ड संख्या 14 के दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में सद्दाम हुसैन,मोहम्मद इकबाल,मंसूर आलम,प्रमोद मंडल,मसूद,अयूब,मंजूर,आलम, रिजवान,शमशेर आलम,मोहम्मद कौसर,तसिरा आदि ने बताया कि हमलोग गुणवंती पावर स्टेशन के जेई को विगत कई वर्षों से कहते आ रहे है की हमलोगों का एलटी तार बिल्कुल जर्जर हालत में है। लाइन की सप्लाई सिंगल फेज में है।
हमलोगों का जर्जर तार को बदलकर नया तार लगवाया जाय। अभी जो ट्रांसफार्मर लगा है वह पुराना टोला बौसीं में लगा है जो इस टोले से काफी दूर है। उतना दूर से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती है।