अररिया: भरगामा पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कदम चौक,डकैताबाड़ी,पिपरा चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. हालांकि वाहन जांच प्रत्येक दिन किया जाता रहा है. लेकिन मंगलवार को सघन वाहन जांच की गई. दो पहिया से लेकर तीन पहिया एवं चार पहिया के सभी वाहनों की जांच बारीकी से की गई. जिसमें आपत्ति जनक समान,शराब सहित वाहनों के कागजात की जांच की गई. पांच से छह घंटे चले वाहन जांच के दौरान चालकों में हडकंप मचा रहा. इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट नहीं पहनने को लेकर प्रेरित किया गया. इस दौरान कागजात उपलब्ध नहीं कराने वाले एवं हेलमेट नहीं पहनने तथा सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने वाले वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिया गया.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया