बिहार न्यूज़ लाइव :/अररिया डेस्क: पूर्णिया सह कोसी प्रमंडल के आयुक्त गोरखनाथ/।फोटो: बीरनगर पश्चिम पंचायत का पुराना सड़क/ अंकित सिंह/अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीरनगर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 01 के वार्ड सदस्य शबनम प्रवीण ने 08 नवम्बर 2022 को डीएम इनायत खान से मिलकर एक आवेदन दिया है। एवं मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है।
शबनम प्रवीण ने डीएम को दिए गए आवेदन में लिखा है कि पंचायत में मनरेगा की तरफ से सड़क पर मिट्टी भराई की राशि सरकार के द्वारा भेजा गया,परंतु वर्तमान मुखिया कनिज फातमा पति मो. शाहीद ने अब तक क्रमश: 1.कुदुस के घर से लेकर आरजू के घर होते हुए मनरेगा भवन तक 2.वार्ड नंबर 12 में बहाव के घर से लेकर जीबीसी नहर तक 3.हासीम के घर से लेकर खुर्शीद के बांस तक 4.लाल मोहम्मद के घर से लेकर भीसी तक 5.कब्रिस्तान वाली सड़क से शाहिद के घर तक 6.शहाबुद्दीन के घर से लेकर कारी अनिश के घर होते हुए कदवाहा तक सड़क पर मिट्टी भराई कार्य नहीं किया है,लेकिन उपरोक्त सड़क पर मिट्टी भराई का राशि का उठाव काफी दिन पहले मुखिया द्वारा कर लिया गया है और इस योजना की राशि को गबन कर लिया गया है। आपको बता दें कि अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है।
लोग उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। जिससे घोटाले में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर निष्पक्ष जांच हुई तो पंचायत से लेकर प्रखंड एवं जिला तक के कई अधिकारी नपेंगे। इधर पूर्णिया सह कोसी प्रमंडल के आयुक्त गोरखनाथ ने बताया कि मामला अगर लंबित है तो मुझे मामले से संबंधित कागजात उपलब्ध कराया जाय। मैं मामले का जांच करवाकर उचित कार्यवाई करवाता हूं।