अररिया: शांतिपूर्ण मतदान के लिए बिहार पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च,आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: शांतिपूर्ण मतदान के लिए बिहार पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च,आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

 

भरगामा. आगामी सात मई मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न जगहों पर बिहार पुलिस व बीएसएफ के जवान फ्लैग मार्च करके लोगों के अंदर कानून का एहसास कराया. इसी कड़ी में शनिवार काे निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए भरगामा पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने बाजारों सहित ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल एवं बीएसएफ के जवानों के साथ सिमरबनी,बाजार,छर्रापट्टी,शंकरपुर,जयनगर,महथावा बाजार,सिरसियाकला आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च कर शांति की अपील की गयी. सात मई मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी. क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर तरह से तैयार है. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए ऐसे लोगों को चिह्नित करने का काम किया जाए. लोकतंत्र के इस महापर्व में मत की महत्ता को समझें और मतदान के दिन इसका प्रयोग अवश्य करें. इस फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी मनीष कुमार के अलावे एसआइ राजनारायण यादव,अखिलेश कुमार,एएसआइ गौरीशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में बिहार पुलिस व बीएसएफ के जवान शामिल थे.

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article