अररिया:  विशेष सर्वेक्षण कार्य को अभिलंब पूरा करें: भूमि सुधार उपसमाहर्ता अंकिता सिंह..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: विशेष संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा अंचलों में विशेष सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है। सभी मौजों के प्रारूप प्रकाशन तक के कार्यो को अविलंब पूरा करें। जिससे कि संबंधित मौजों की अंतिम पूर्ण प्रकाशन का काम किया जा सके। यह बातें मंगलवार को भरगामा अंचल कार्यालय में फारबिसगंज के भूमि सुधार उप समाहर्ता अंकिता सिंह ने विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यो की समीक्षा के दौरान कही।

 

समीक्षा के दौरान उन्होंने विशेष सर्वेक्षण संबंधी कार्यों के लिये संचालित सभी शिविरों के प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी से एक-एक कर किश्तवार एवं खानापूरी,एलपीएम निर्गत करने,प्रारूप प्रकाशन आदि की प्रक्रिया में हो रहे विलंब के कारणों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अंचल में चल रहे विशेष भू-सर्वेक्षण कार्य के सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पारदर्शी ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में एलपीएम निर्गत करने संबंधी लंबित कार्यों को इस माह के अंत तक पूर्ण करने तथा दावा-आपत्तियों के निष्पादन में भी प्रगति लाने का भी निर्देश दिया।

- Sponsored Ads-

 

सुश्री अंकिता सिंह ने सर्वे के क्रम में चिन्हित होने वाले सरकारी भूमि के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिये दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ सभी कानूनगो को याददाश्त पारित करने संबंधी लंबित कार्यों को भी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी कड़ी में उन्होंने विशेष सर्वेक्षण कार्यों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिये सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों को संबंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक दस्तावेजों यथा सरकारी भूमि पंजी,आम खास पंजी,रजिस्टर-2,बंदोबस्त पंजी आदि प्राप्त करने का निर्देश दिया।

 

समीक्षा के दौरान भूमि सुधार उपसमाहर्ता अंकिता सिंह ने राजस्व कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान भरगामा अंचल अतंर्गत सभी कार्यों एवं म्यूटेशन मामलों के निष्पादन स्थिति,जमाबंदी कैंसिलेशन,बीएलडीआरए कोर्ट अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध निष्पादित मामलों,अतिक्रमणवाद,अंचलवार कृषि गणना संबंधी कार्यों,सैरात आदि से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की। लंबित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इस क्रम में अंचलवार आरओआर सत्यापन से संबंधित लंबित कार्यो की समीक्षा के क्रम में संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article