अररिया: भरगामा में पंचायत सरकार भवन का हाल:12:00 बजे तक लेट नहीं,3:00 बजे भेंट नहीं…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर,खुटहा बैजनाथपुर एवं मनुल्लाहपट्टी पंचायत सरकार भवन की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। इसके सुधार की दिशा में कोई महत्वपूर्ण पहल नहीं की जा रही है। हमारे टीमों ने जब 25 सितम्बर सोमवार को पड़ताल शुरू की,तो पाया कि 12:05 मिनट तक शंकरपुर पंचायत सरकार भवन नहीं खुला था। यही नहीं लोग पंचायत सरकार भवन को खुलने का इंतजार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर मनुल्लाहपट्टी पंचायत सरकार भवन का भी मुख्य दरबाजा 11:13 मिनट तक नहीं खुला हुआ दिखा। यहां भी स्थानीय ग्रामीण पंचायत सरकार भवन को खुलने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे। वहीं खुटहा बैजनाथपुर पंचायत सरकार भवन का मुख्य द्वार 02:57 मिनट तक खुला हुआ नहीं पाया गया।

 

यह तो सिर्फ हमारे टीमों की पड़ताल में पता चला कि भरगामा प्रखंड के तीनों पंचायत सरकार भवन किस समय से किस समय तक खुला हुआ रहता है। लेकिन,स्थानीय जानकार बताते हैं कि शंकरपुर पंचायत सरकार भवन में बिजली,पानी,शौचालय एवं साफ-सफाई आदि की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं मनुल्लाहपट्टी पंचायत सरकार भवन के नजदीकी लोग भी बताते हैं कि यहां भी बिजली,पानी,शौचालय एवं साफ-सफाई आदि का उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं अगर खुटहा बैजनाथपुर पंचायत सरकार भवन की स्थिति देखा जाय तो यहां भी,बिजली,पानी,शौचालय एवं साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था नहीं है।

- Sponsored Ads-

 

जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और प्रखंड एवं जिला कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि इस मामले में कुछ दिनों पूर्व हीं एसडीओ कार्यालय का ज्ञापांक 419 में एवं डीपीआरओ कार्यालय का ज्ञापांक 1540 में पंचायत सरकार भवन में पदस्थापित ड्यूटी के समय में गायब रहने वाले कर्मी से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है। लेकिन फिलहाल शंकरपुर,खुटहा बैजनाथपुर एवं मनुल्लाहपट्टी पंचायत सरकार भवन में पदस्थापित कर्मियों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article