अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)
भरगामा प्रखंड क्षेत्र के कुसमौल और जयनगर पंचायत भवन पर बीते कई महीनों से ताला लटका हुआ नजर आ रहा है। उक्त पंचायत भवन आये दिन बंद रहने से पंचायत वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई महीनों से पंचायत भवन बंद पडे़ रहने के कारण लोगों को जाति,आय,निवास,राशन कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,दाखिल-खारिज सहित अन्य कार्यों के लिये बैरंग वापस लौटना पड़ता है या नहीं तो प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।
उपरोक्त पंचायत के ग्रामीण कैलू यादव,लक्ष्मण मेहता,रुदल तांती,सुमन कुमार,सिकेंन्द्र दास,रामचंद्र चौपाल,हरी दास,बहादुर दास,रंजीत कुमार,रेणु देवी,पिंकी देवी,अंजनी देवी का कहना है कि सरकार के आदेशानुसार और जारी रोस्टर के अनुसार ऑफिस समय में जयनगर और कुसमौल पंचायत भवन कार्यालय में पंचायत सचिव,राजस्व कर्मचारी,विकास मित्र,पीआरएस,किसान सलाहकार,तकनीकी सहायक,लेखापाल,कचहरी सचिव,आवास सहायक स्वच्छता पर्यवेक्षक आरटीपीएस काउंटर पर कार्यपालक सहायक नजर नहीं आते हैं। बताया गया कि कार्यदिवस के दौरान एवं ऑफिस समय में पंचायत भवन बंद रहने के संबंध में जब भी पंचायत के सचिव बबलू पंडित से पूछा जाता है तो वे हर रोज नया-नया बहाना बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
ग्रामीणों की इसी शिकायत पर आरटीआई कार्यकर्त्ता सह (पत्रकार) अंकित सिंह ने 12 जुलाई को पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त से ईमेल के माध्यम से शिकायत किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि 25 जुलाई को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय,पूर्णिया के ज्ञापांक 4621 के तहत अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार को पत्र जारी कर कुसमौल और जयनगर पंचायत भवन बंद रहने के कारणों का जांच करवाकर नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
इधर इस मामले में सामाजिक कार्यकर्त्ता,असलम बैग,रमेश भारती,आशीष सोलंकी आदि का कहना है कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र के हरिपुरकला,विषहरिया,धनेश्वरी,वीरनगर पश्चिम,रघुनाथपुर दक्षिण,वीरनगर पूरब,खजुरी,खुटहा बैजनाथपुर,जयनगर,सिमरबनी,मनुल्लाहपट्टी,आदि रामपुर,पैकपार,रघुनाथपुर उत्तर,सिरसियाकला,कुसमौल पंचायत भवन बेसहारा पशुओं का अड्डा बन गया है। यहां हमेशा ताला बंद रहता है। बार-बार शिकायत के बाबजूद जिम्मेदार पदाधिकारी इसे देखने तक नहीं आते हैं।