अंकित सिंह,अररिया।नारी सशक्तिकरण की दिशा में जीविका के निरंतर बढ़ते कदम में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। शुक्रवार को अररिया में बने नए पुलिस लाइन परिसर में ‘दीदी की रसोई’ का विधिवत उद्घाटन अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार,पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने दीदियों को शुभकामनाएं दिए और इस पहल की सराहना किये।
समारोह में बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावे जिला और प्रखंड के जीविका कर्मी भी मौजूद रहे। इस मौके पर डीएम अनिल कुमार ने कहा कि ‘दीदी की रसोई’ के शुभारंभ से पुलिस कर्मियों को घर जैसा पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन मिलेगा। यह पहल जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है,जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
बता दें कि जिला में जीविका दीदियों की ओर से सदर अस्पताल,अनुमंडल अस्पताल,एससी-एसटी आवासीय विद्यालय फॉरबिसगंज में दीदी की रसोई के सफल संचालन किया जा रहा है। जिसके बाद जीविका की ओर से की गई यह एक और अच्छी पहल है।
यह कदम न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा,बल्कि पुलिस बल को भी गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा। जीविका की ओर से जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह प्रयास कई रूपों में किए जा रहे हैं। इससे जीविका दीदियों को स्वावलंबी बनने में काफी मदद मिल रही है। वो भी अर्थोपार्जन कर अपने परिवार के खर्च में हाथ बंटा रही है। जिससे उनकी जिंदगी में भी खुशहाली आ रही है।