अंकित सिंह,अररिया:पंचायत उप निर्वाचन 2025 अररिया जिले में स्वच्छ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से भरगामा प्रखंड अंतर्गत बीरनगर पूरब पंचायत स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया अवलोकन करते हुए संबंधित मतदान पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अवलोकन के दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित सेक्टर,जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य और दायित्वों का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करें।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में शांतिपूर्ण मतदान कार्य संपन्न करा लिया गया है।
गौरतलब है कि जिले के सात प्रखंडों क्रमशः अररिया,रानीगंज,जोकीहाट,नरपतगंज,भरगामा,पलासी एवं फारबिसगंज में पदवार रिक्तियों के विरुद्ध उपचुनाव कराया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 01,ग्राम पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 04,ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 06, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 07 एवं ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 01 पद शामिल हैं।