अररिया: पंचायत कार्यालय में नहीं बैठते कर्मी,ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: पंचायत कार्यालय में नहीं बैठते कर्मी,ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

 

प्रतिनिधि,भरगामा.

- Sponsored Ads-

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रत्येक पंचायत कार्यालय को क्रियाशील रखने के आदेश को भरगामा प्रखंड इलाके के किसी भी पंचायत कार्यालय में पालन नहीं किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के हरिपुरकला,विषहरिया,नया भरगामा,धनेश्वरी,वीरनगर पश्चिम,रघुनाथपुर दक्षिण,वीरनगर पूरब,खजुरी,सिरसिया हनुमानगंज,खुटहा बैजनाथपुर,जयनगर,सिमरबनी,शंकरपुर,मनुल्लाहपट्टी,आदिरामपुर,भरगामा,पैकपार,रघुनाथपुर उत्तर,सिरसियाकला,कुसमौल पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर की स्थिति बद से बदतर हो गई है. पंचायत कार्यालय विगत कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है,मगर कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है. आखिर किस प्रकार जिम्मेदार पदाधिकारी द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया जाता है,यह सोचनीय और विचारणीय सवाल है. क्या वरीय पदाधिकारी समय-समय पर जांच और निरीक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं..? उक्त सवाल समाजसेवी,विजय सिंह यादव,मंटू मेहता,पिंटू यादव,अजय यादव,संजय मिश्रा,निरशु ऋषिदेव,युवराज यादव,दिलीप पासवान,राजा पासवान,आशीष झा,बबलू सिंह आदि ने उठाते हुए कहा कि भरगामा प्रखंड इलाके में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां पीड़ितों की पीड़ा को सुनने वाला कोई नहीं है. आमलोग कई महीनों से विभिन्न कार्यों को लेकर उक्त पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं,लेकिन उन्हें प्रत्येक दिन पंचायत कार्यालय में ताला हीं लगा मिलता है. कहा कि ग्रामीण जब प्रखंड सह अंचल कार्यालय जाते हैं तो वहां के कर्मियों के द्वारा पंचायत कार्यालय जाने को कहा जाता है और जब अपने पंचायत कार्यालय पहुंचते हैं तो मुख्य द्वार पर हीं ताला लटका होता है. इस मामले पर पिंटू यादव ने कहा कि कर्मी से बात करने पर वह कभी कहते हैं कि हमको आने में अभी लेट है,तो कभी कहते हैं मेरी तबीयत खराब है तो कभी कहते हैं मौसम खराब है. इस प्रकार बहाना बनाकर ये कर्मी लोग पंचायत कार्यालय नहीं आते हैं. इस कारण आरटीपीएस काउंटर भी विगत कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. बता दें कि ग्रामीणों की शिकायत पर 17 अगस्त शनिवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत कार्यालय का जायजा लिया गया तो पैकपार पंचायत भवन व आरटीपीएस काउंटर में 10 बजकर 39 एएम तक एवं खुठहा बैजनाथपुर पंचायत सरकार भवन व आरटीपीएस काउंटर में 01 बजकर 19 पीएम तक और सिरसिया हनुमानगंज पंचायत भवन व आरटीपीएस काउंटर में 2 बजकर 39 पीएम तक ताला लटका हुआ दिखा. इस संबंध में खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के ग्रामीण राजेश शर्मा,मंटू मेहता,झलिया देवी,पूनम कुमारी,पैकपार पंचायत के अमोद मंडल,अमर सिंह,कैलू सिंह,कारी सिंह,प्रमोद सिंह,राकेश रंजन परिहार,सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के छोटू सिंह,मोहन कुमार,जयनाथ शर्मा,शशि कुमार आदि ने बताया कि उक्त कार्यालय को देखने-सुनने वाला भी कोई नहीं है. यहां नशेरियों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां पदस्थापित कर्मियों का जब नींद खुलता है तब या नहीं तो फिर किसी भी पदाधिकारी के द्वारा उक्त कार्यालय का निरीक्षण को आने की सूचना मिलने पर हीं चंद घंटों के लिए हाजिर होते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम शैलजा पाण्डेय ने कहा कि मैं खुद उक्त कार्यालय का निरीक्षण करने को जाने वाली हूँ,अगर मेरे निरीक्षण में किसी भी कर्मियों का किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही सामने आयी तो सरकारी काम में लापरवाही करने वाले कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

- Sponsored Ads-

Share This Article