अंकित सिंह,अररिया।
रानीगंज। शुक्रवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के गितवास बाजार स्थित मोबाइल टावर से उपकरण चुराकर भाग रहे दो चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया,जबकि दूसरा चोर कुछ उपकरण लेकर फरार होने में सफल रहा। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर की पहले पिटाई की और फिर रानीगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को चोरी के उपकरणों के साथ थाने ले गई।
इस चोरी की घटना से मोबाइल टावर का नेटवर्क ठप पड़ गया। मोबाइल धारकों को कॉल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा,वहीं 5जी सेवा भी पूरी तरह बंद हो गई। करीब दो घंटे बाद टावर के टेक्नीशियन ने पहुंचकर नेटवर्क को सुचारू किया,तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अररिया गोढ़ी चौक का निवासी है।
उसने बताया, “हम दोनों कबाड़ी चुनने गितवास आए थे। मेरा साथी पहले टावर के अंदर घुसा और बिजली का मेन स्विच बंद कर कई उपकरण काट डाले। फिर उसने मुझे अंदर बुलाया। बाहर निकलते समय उसने कहा पहले मैं निकलता हूं, फिर तुम आना।
वह तो भाग गया लेकिन मुझे लोगों ने देख लिया और पकड़ लिया।” मोबाइल टावर के इंजीनियर संजय प्रसाद ने बताया कि चोरी में एमसीबी, पावर केबल,कनेक्टर, मॉड्यूल सहित एक लाख से अधिक के उपकरण चोरी हुए हैं। फ्यूज भी तोड़ दिए गए थे। फिलहाल नेटवर्क को दुरुस्त कर लिया गया है।