अररिया: पंचायत कार्यालय में कभी नहीं बैठते कार्यपालक सहायक,फिर भी साहब के मेहरबानी से मिलता है पुरे महीने का वेतन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: पंचायत कार्यालय में कभी नहीं बैठते कार्यपालक सहायक,फिर भी साहब के मेहरबानी से मिलता है पुरे महीने का वेतन

 

प्रतिनिधि,भरगामा.

- Sponsored Ads-

 

भरगामा प्रखंड क्षेत्र के हरिपुरकला और धनेश्वरी पंचायत के कार्यपालक सहायक पंचायत कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर में कभी नहीं बैठते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हरिपुरकला पंचायत के कार्यपालक सहायक व धनेश्वरी पंचायत के कार्यपालक सहायक प्रत्येक दिन पंचायत कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर से नदारत रहता है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि वे पंचायत के आमलोगों का कामों को छोड़कर अपने निजी कामों में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. आए दिन वे अपने काम के चलते पंचायत कार्यालय से बाहर रहते हैं जिसके कारण ग्रामीणों का छोटा-छोटा काम नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कार्यपालक सहायक को लम्बे समय से पंचायत कार्यालय नहीं आने से लोगों का जाति,आय,निवास,जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र आदि का काम प्रभावित हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यपालक सहायक लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा दी जाने वाली जाति,आय,आवासीय तथा अन्य प्रमाण पत्र सेवाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र देने तथा तैयार सेवाओं का डाउनलोड कर ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के लिये है. लेकिन,यहां के लोग विभिन्न प्रमाणपत्रों के लिये निजी साइबर कैफे में जाने व प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए धनेश्वरी पंचायत के कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार से सचल दूरभाष यंत्र पर संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव कर जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा. वहीं हरिपुरकला पंचायत के कार्यपालक सहायक मिलन कुमार यादव से सचल दूरभाष यंत्र पर उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि तुम मेरे पीछे पड़ा है. रुको तुम तुम्हारे ऊपर एफआईआर करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि तुम बहुत गलत लड़का के साथ पंगा लिया है,तुम हमको पहचाना नहीं है,तुम बहुत बेहूदा लड़का है,तुम बेटा रुको… इस तरीके से उन्होंने कई अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. बता दें कि उक्त कार्यपालक सहायक के द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता करने का साक्ष्य के तौर पर कॉल रिकॉर्ड प्रखंड एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है. अब देखना बड़ा हीं दिलचस्प होगा कि प्रखंड व जिला प्रशासन पत्रकारों को अश्लील गालियां व धमकियां देने वाले मनमाने कार्यपालक सहायक के विरुद्ध कब तक क्या कुछ कार्रवाई करते हैं. इस मामले में बीडीओ शशि भूषण सुमन का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है,जांचोपरांत दोषी कार्यपालक सहायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

- Sponsored Ads-

Share This Article