भरगामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर में हजारों रुपये की लागत से लगे सीसीटीवी कैमरा विगत कई महीनों से बंद पड़ा हुआ है। इस समस्या से जुड़ी शिकायत को आरटीआई एक्टिविस्ट अंकित सिंह ने विगत 07 अगस्त को पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त के पास पहुंचाया था। जिसके बाद इस मामले को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने संज्ञान में लिया और अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार को जल्द सीसीटीवी कैमरा सही कराने का निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि बीते 05 अगस्त को भरगामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर में पदस्थापित कार्यपालक सहायक अजय कुमार रजक ने बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ को एक लिखित आवेदन दिया था,जिसमें उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन पर आरटीपीएस काउंटर के अंदर कमरे में घुसकर मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया था।
जिसके बाद लोगों ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने लाने की मांग किया था,लेकिन आरटीपीएस काउंटर का कैमरा बंद रहने के कारण उस वक्त का सीसीटीवी फूटेज अबतक सामने नहीं आ पाया है और ना हीं पीड़ित कार्यपालक सहायक को अबतक न्याय मिल पाया है।
इधर पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ऊर्फ विजय यादव,सामजिक कार्यकर्त्ता सह आरटीआई एक्टिविस्ट असलम बेग,रमेश भारती,जेडी यादव,सुनील पासवान आदि का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा खराब होने के मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट अंकित सिंह ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था फलस्वरुप गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के ज्ञापांक 5393 के तहत उक्त खराब सीसीटीवी कैमरे को जल्द ठीक करवाने का निर्देश अररिया जिला पदाधिकारी को दिया गया है।