अररिया:आंगनबाड़ी के बच्चों का यूनिफॉर्म सिलेंगी जीविका दीदियां,सिलाई प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,अररिया।जीविका के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं,ताकि उनका सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण लगातार होता रहे। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को अररिया जिले के सभी नौ प्रखंडों में जीविका दीदियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। यह प्रशिक्षण सात दिनों तक चलेगी। बता दें कि सिलाई प्रशिक्षण की शुरुआत सभी नौ प्रखंडों में अलग-अलग स्थानों पर की गई है।

जहां एक प्रखंड के प्रशिक्षण शिविर में 25 जीविका दीदियां प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद ये जीविका दीदियां आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ड्रेस सिलेंगी। जिससे जीविका दीदियों को जीविकोपार्जन का एक जरिया मिल सकेगा। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड से 100 दीदियों को चार बैच में सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के बाद ये दीदियां आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए ड्रेस सिलकर सप्लाई करेंगी। 21 जुलाई 2025 को सिलाई प्रशिक्षण का पहला बैच प्रत्येक प्रखंड में शुरू होने से दीदियों में खुशी देखी जा रही है।

- Sponsored Ads-

उनका कहना है कि इससे उन्हें एक हुनर मिलेगा। जिससे आने वाले दिनों में वो रोजगार कर अपने परिवार को आर्थिक मदद कर सकती है। जो उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी। बता दें कि प्रत्येक प्रखंड से 25-25 दीदियों का चार बैच को प्रशिक्षण दिया जाना है। पहले बैच की समाप्ति के बाद फिर दूसरे बैच की ट्रेनिंग शुरू होगी। इस तरह हर प्रखंड से 100-100 जीविका दीदियां ट्रेनिंग लेंगी।

जिसके बाद वो सिलाई का काम कर अपना जीविकोपार्जन आराम से कर सकती हैं। इससे उन्हें परिवार चलाने में काफी मदद मिलेगी। इन जीविका दीदियों को प्रशिक्षण देने के लिए स्थानीय स्तर पर दर्जी का काम कर रहे लोगों को प्रशिक्षक के रूप में लगाया गया है। जिन्हें प्रतिदिन के हिसाब से उचित मजदूरी देने का प्रावधान है। इस तरह जीविका दीदियों को आगे बढ़ाने का प्रयास जीविका की ओर से लगातार जारी है। जिससे बड़ी संख्या में जीविका दीदियां लाभान्वित हो रही हैं।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment