अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)भरगामा थाना क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी गांव निवासी प्रियम ऊर्फ गुड़िया कुमारी की निर्मम हत्या करने वाले मुख्य आरोपी कुणाल ऊर्फ किसान कुमार पासवान को भरगामा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी 19 वर्षीय कुणाल पासवान मनुल्लाहपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी रामदेव पासवान का पुत्र है। जानकारी के अनुसार 17 मई 2024 को मनुल्लाहपट्टी गांव निवासी संजय पासवान भरगामा थाना में एक लिखित आवेदन दिया दिया था।
आवेदन में कहा गया था कि 19 वर्षीय गुड़िया कुमारी 17 मई के सुबह को 3 बजे बाथरूम के लिए अपने रूम से निकली,जहां पहले से घात लगाये कुणाल कुमार पासवान व अन्य ने मिलकर बाथरूम के निकट मेरी बेटी का मुंह को कपड़े से बांधकर घसीटते हुए पोखर की तरफ ले गया कुछ हीं दुरी घर ले जाकर बेरहमी से मारपीट किया,इसके बाद गले में दुप्पटा बांधकर जान से मार दिया। इसके बाद बगल के रास्ते से घर से पूरब दरवाजे की ओर आम के वृक्ष में बांध दिया ।
जिससे मौके पर हीं गुड़िया की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में मृतिका गुड़िया कुमारी के पिता संजय पासवान के आवेदन पर भरगामा थाना में कांड संख्या 138/24 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुणाल पासवान के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।