अंकित सिंह,अररिया।
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत भरगामा प्रखंड में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है। गठित प्रखंड कमेटी में नवीन प्रसाद श्रीवास्तव को अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है,जबकि नित्यानंद महतो को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्राणेश मंडल,सत्यनारायण यादव,संजय मिश्र,नोरेज आलम,प्रिया श्रीवास्तव,दीपक मंडल,कौशल सिंह भदौरिया,कुंदन चौधरी,प्रेमलाल दास,नीतू कुमारी,निरशु ऋषिदेव,अशोक सिंह को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। नवमनोनित प्रखंड अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि बीस सूत्री समिति का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे सामाजिक न्याय,शिक्षा,स्वास्थ्य,ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़ी नीतियों को जमीनी स्तर पर प्रभावशाली ढंग से लागू करना है। कमिटी के गठन से स्थानीय स्तर पर योजनाओं की निगरानी और निष्पादन में पारदर्शिता व गति लाने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि कैबिनेट सचिवालय विभाग ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि शेष रिक्तियों पर मनोनयन बाद में होगा। समिति का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से लेकर अगले आदेश तक मान्य होगा। मिली जानकारी के अनुसार 15 सदस्यों में सात जदयू और सात भाजपा के नेता-कार्यकर्ताओं को इसमें जगह मिली है। वहीं,हर समिति में एक सदस्य एनडीए के सहयोगी दलों से हैं। बताया गया कि इस समिति के गठन से क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। समिति द्वारा क्षेत्रों में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी की जाएगी।