वरीय संवाददाता अंकित सिंह।
बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत स्थित दिनकर चौक (फूटानी हाट) से गजबी की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पर रोड के दोनों ओर बड़े-बड़े रेनकट बन गई है। और रोड के बीचों-बीच बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है। एवं सड़क जर्जर हो गया है। जिस कारण अवागमन करने वाले लोगों में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। रात के अंधेरे में वाहन चालकों को और भी परेशानी उठानी पड़ती है।
बाइक सवार रामप्रसाद राम,श्यामसुंदर ऋषिदेव,बहादुर राम,कुंदन ऋषिदेव आदि ने बताया कि हमलोगों को किसी न किसी कार्य से रोज दिनकर चौक (फूटानी हाट) आना-जाना होता है। इस मुख्य मार्ग पर रोड के दोनों ओर बड़े-बड़े रेनकट बन जाने से और रोड के बीचों-बीच बड़ा-बड़ा गड्ढा हो जाने से एवं रोड जर्जर हो जाने के कारण अक्सर वाहन चालकों में खतरे की संभावना बनी रहती है। रोड में बनी रेनकट इतनी भयावह हो चुकी है,कि एक साथ दो गाड़ियों का पास होना मुश्किल होता है।
वाहन चालक आशीष कुमार,सुनील कुमार,सुशील ऋषि आदि का कहना है,कि इस रोड में कई जगहों पर रेनकट बन जाने के कारण कभी भी भारी दुर्घटना घट सकती है। अगर वाहन चालक जरा सा भी नियंत्रण खो देता है,तो वे घटना के शिकार हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिन में तो रेन कट दिख जाता है। लेकिन रात में वाहन चालकों को रेनकट दिखाई नही देने पर कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।उन्होंने कहा,कि इस सड़क से दिन भर लोगों का आना-जाना होता है।
लेकिन अधिकारी इस रोड को दुरुस्त करवाने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद चौधरी ने बताया कि विभाग को इस रोड को दुरुस्त करवाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द हीं रोड को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।