अंकित सिंह,अररिया।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर अररिया जिला प्रशासन द्वारा अबतक की गई सभी आवश्यक तैयारियों एवं आगामी कार्ययोजना से संबंधी एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक जिले में नियुक्त सभी सामान्य प्रेक्षक,पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
यह बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में सामान्य प्रेक्षक 46-नरपतगंज नेहा मार्व्या,47-रानीगंज विजय दयाराम के,48-फारबिसगंज वी कलैयारासी,49-संजीव सिंह,50-जोकीहाट एस मलारविझी,51-इन्द्रमणि त्रिपाठी,पुलिस प्रेक्षक सुरेश कुमार सीएच,व्यय प्रेक्षक (46, 47,48) आवेश आंनद तितरमारे,व्यय प्रेक्षक (49,50,51) दिनेश कुमार जांगिड़,अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सहित सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी,सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन की दृष्टि से पूरे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का बारी-बारी से परिचय करवाया। उन्होंने जिले में अबतक की गई सभी चुनावी तैयारियों का विस्तृत विवरण पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत कर अवगत कराया। उन्होंने बूथ प्रबंधन,मानव संसाधन,सामग्री प्रबंधन,प्रशिक्षण व्यवस्था,मतदान केन्द्रों पर सुविधाएं,वाहनों की व्यवस्था,वीवीपैट और ईवीएम की स्थिति,स्वीप गतिविधियों तथा विधि-व्यवस्था की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में चुनावी तैयारियां निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप प्रगति पर है,तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रेक्षकों के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन कार्यों को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें तथा आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। निर्वाचन प्रक्रिया में छोटी सी भी चूक नहीं हो,इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक के दौरान प्रेक्षकों द्वारा जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया गया।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की पहल सराहनीय है। प्रेक्षकों ने संबंधित कोषांगों को आवश्यक निर्देश भी दिये और यह सुनिश्चित करने को कहा कि मतदाताओं की सुविधा,सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रेक्षकों के सुझावों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर,अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा,उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन नवनील कुमार सहित उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया,अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज,डीसीएलआर अररिया एवं फारबिसगंज सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
