अररिया: फानूस ठगी गिरोह मामले के एक आरोपी गिरफ्तार

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

रविन्द्र कुमार,परवाहा (अररिया) फानूस ठगी गिरोह के द्वारा बीते वर्ष 2023 में रु.डबल करने के नाम पर बौसी थाना क्षेत्र में करोड़ों की ठगी की गई थी.जिस बाबत बौसी थाना में कांड संख्या 172/23 दर्ज किया गया था.इस कांड के एक आरोपी मोहनी वार्ड संख्या 14 निवासी शहाबुद्दीन पिता जाहिर जो काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे .उसे बौसी पुलिस ने गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष विकास पासवान ने गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को जरूरी कारवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही है.

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया