अररिया:दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)

 

दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ शशि भूषण सुमन ने किया. बैठक में खासकर शांतिपूर्वक एवं धार्मिक माहौल में दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश दिया गया.

- Sponsored Ads-

 

बताया गया कि सिमरबनी,शंकरपुर,शेखपुरा,जयनगर,भरगामा,खुटहा बैजनाथपुर,चरैया में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. इस मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कहा कि उनके नेतृत्व में पूरे बाजार सहित सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि कहीं कोई समस्या ना रहे और जहां भी समस्या है उनका समाधान किया जा सके.

 

वहीं सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने सभी आयोजकों से अपील किया कि वे सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करें और स्थानीय पुलिस से समन्वय बनाए रखें. वहीं थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार भी अपनी तैयारी का जानकारी देते हुए विधि-व्यवस्था संधारण की दिशा में सक्रियता बरतने एवं जो जहां जिस चीज की जरूरत हो खासकर विधि-व्यवस्था की दिशा में उसे पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.

कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा सभी समुदायों के लिए एक अवसर है कि वे मिलजुलकर इस पर्व को मनाएं. मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन के अलावा सीओ निरंजन कुमार मिश्र,प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों,धार्मिक नेताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया.

- Sponsored Ads-

Share This Article