अंकित सिंह,भरगामा (अररिया)
भरगामा प्रखंड क्षेत्र में एक नवंबर (शनिवार) से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद की शुरुआत हो गई है। फिलहाल सिरसिया हनुमानगंज और खुटहा बैजनाथपुर पैक्स द्वारा सहकारिता विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसानों से धान खरीद की जाएगी। शनिवार को सिरसिया हनुमानगंज और खुटहा बैजनाथपुर पैक्स में धान अधिप्राप्ति केन्द्र का जिला सहकारिता पदाधिकारी मधुसूदन आनंद ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि किसान पैक्स के माध्यम से बिना विचौलिए के अपना धान बेच सकते हैं।
उन्होंने उपस्थित किसानों से पैक्स के माध्यम से हीं धान की बिक्री करने की अपील की। जिला सहकारिता पदाधिकारी मधुसूदन आनंद ने बताया कि पैक्स के सदस्य काे गांव-गांव जाकर किसानों को धान खरीद की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है,ताकि किसानों को सरकारी क्रय केन्द्र वाले पैक्स दुकान से समुचित लाभ मिल सके।
वहीं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयशंकर झा ने कहा कि केंद्र में सरकारी दर 2369 पर साधारण और 2389 पर ग्रेड ए धान बेचने में किसानों को काफी सुविधा होगी। विभागीय निर्देशानुसार एक नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक धान खरीदारी में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
इस मौके पर स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव,जयप्रकाश मेहता ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर किसानों से धान की खरीदारी की जायेगी।
