अंकित सिंह,भरगामा/अररिया.
फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पाण्डेय ने शनिवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी और खुटहा बैजनाथपुर पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ शशि भूषण सुमन,एमओ रामकल्याण मंडल,पंचायत सचिव,मनरेगा जेई,पीआरएस सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. एसडीएम के औचक निरीक्षण से कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की धड़कनें तेज हो गई.
पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण के दौरान विधि-व्यवस्थाओं की बदतर स्थिति देखकर वे दंग रह गए. देरी से आने व जल्दी जाने वाले कर्मचारियों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आदतों में सुधार लाने की नसीहत देते हुए फटकार लगाकर कहा कि कोई भी बहाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भवन के सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई को लेकर पंचायत सचिव को निर्देशित किया. एसडीएम ने कहा कि करोड़ों की लागत से बनी पंचायत सरकार भवन किस परिस्थिति में बदहाल है इसको लेकर बीडीओ से पूछा गया है.
इस भवन में पंचायत सचिव,पंचायत रोजगार सेवक,राजस्व कर्मचारी,तकनिकी सहायक,कार्यपालक सहायक,लेखापाल,आवास सहायक,किसान सलाहकार,विकास मित्र,ग्राम कचहरी सचिव के अलावे पंचायत के मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों को बैठना था. मगर इस भवन के निर्माण होने के वर्षों बाद भी इसमें कर्मी ससमय नहीं बैठते हैं,यह बहुत दुखद बात है. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है.
एसडीएम ने मनुल्लाहपट्टी और खुटहा बैजनाथपुर पंचायत सरकार भवन कार्यालय में पंचायत सचिव और मुखिया एवं पीआरएस से पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर जनवितरण प्रणाली दुकान,सरकारी विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र,जीविका भवन,बायो गैस,आवास योजना,बकरी शेड सहित अन्य योजनाओं का स्थल पर पहुंचकर गुणवत्ताओं की जांच की. बता दें कि एसडीएम के द्वारा उक्त पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का जांच करने से जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया है. साथ हीं संबंधित वैसे कर्मी भी रेस हो गए हैं जो क्षेत्र में जाने से कतराते थे.