।अंकित सिंह,भरगामा (अररिया):शिवशिष्यता की जननी एवं प्रेरणास्त्रोत पूज्य दीदी नीलम आनंद के 73वें जन्मदिवस के मौके पर पूरे बिहार में 20 से 27 जुलाई तक पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अररिया जिले भरगामा प्रखंड के पैकपार,भरगामा,जमुवान,खजुरी,सिरसिया हनुमानगंज,रघुनाथपुर,सिमरबनी में हरींद्रानंद फाउंडेशन के तत्वावधान सैकड़ों शिवशिष्यों द्वारा पौधारोपण किया गया।
पौधरोपण हेतु जनजागरण के लिए सैकड़ों फलदार पौधों के साथ झांकी निकाली गई। इस मौके पर गगनभेदी नारे लगाए गए सांसे हो रही है कम,आओ वृक्ष लगाए हम,वृक्ष हैं धरा का आभूषण आओ दूर करें प्रदूषण जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए और झांकी निकाली गई।
इस मौके पर शिव भक्त अशोक सिंह अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा की निरंतर होते हुए मानवीय मूल्यों के ह्रास एवं प्रकृति पर आसन्न संकट की भयावह स्थिति में शिवशिष्य हरींद्रानंद फाउंडेशन द्वारा विगत कई वर्षों से जन आवाम को शिव का शिष्य बनाकर बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाकर मानव कल्याण के लिए अपनी महान भूमिका निभाता आ रहा है। वहीं इस मौके पर शिवभक्त बबलू रजक ने फाऊंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए साहब हरींद्रानंद का आभार व्यक्त किया।
हरींद्रानंद फाउंडेशन के शिव भक्तों ने बताया कि अगले 27 जुलाई तक पौधा लगाया जाएगा। बताया गया कि पौधे लगाने का एक हीं उद्देश्य है,कि लगातार जिस तरह हरे भरे पेड़ पौधे की कटाई हो रही है इससे लगातार लोगों को शुद्ध वातावरण से दूर होना पड़ रहा है। मालूम हो कि हरींद्रानंद फाउंडेशन के द्वारा पूरे भारत में पौधरोपण अभियान चलाया गया है ताकि आने वाले पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में जिंदगी जी सकें।
इस मौके पर विनोद भगत,निरंजन ठाकुर,मिथिलेश बहरदार,अखिलेश ठाकुर, प्रदीप शाह,सत्यनारायण मंडल,अमोल मंडल,ब्रह्मदेव मंडल,सुशील मंडल,संतोष मंडल,किशोर मंडल,गौरव मंडल,धीरेन्द्र चौधरी,लड्डू चौपाल,रंजीत चौपाल,महेन्द्र मंडल सहित सैकड़ों शिव शिष्य,शिष्याओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किया।