अररिया:नहीं जल रही सोलर स्ट्रीट लाइट,सड़कों पर छाया रहता है अंधेरा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सोलर स्ट्रीट लाइटें की मरम्मत कराना भूल गई गांव की सरकार

भरगामा(अररिया):भरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में वर्षों पहले रात्रि प्रकाश के लिए गांव के प्रमुख मार्गों पर सोलर लाइटें लगाई गई थी,लेकिन गांव की सरकार इन सोलर लाइटों की मरम्मत कराना हीं भूल गई। इससे अधिकांश सोलर लाइटें खराब होकर धूल फांक रही हैं। एजेंसियों की लापरवाही के कारण अब भी ग्रामीण इलाकों की गलयों में शाम होते हीं अंधेरा छा जाता है। मालूम हो कि दुधिया रोशनी बिखेरने वाली सोलर स्ट्रीट लाइटों का मकसद था कि शहरों के तर्ज पर गांव की सड़कों पर ये लाइटें उजाला बिखेरेंगी तो चोर उचक्कों पर अंकुश लगेगा।

- Sponsored Ads-

लेकिन फिलहाल हालात यह है कि 15वीं वित्त योजना के तहत गांव-गांव में स्ट्रीट लाइट सोलर पैनल लगाने में लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी चंद महीने में हीं गांव की गलियों में लगी सोलर लाइट खराब हो गई है। लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार के चलते यह योजना फलीभूत नहीं हो सकी है। इससे हरिपुरकला,विषहरिया,नया भरगामा,धनेश्वरी,वीरनगर पश्चिम,रघुनाथपुर दक्षिण,वीरनगर पूरब,खजुरी,सिरसिया हनुमानगंज,खुटहा बैजनाथपुर,जयनगर,सिमरबनी,शंकरपुर,मनुल्लाहपट्टी,आदि रामपुर,भरगामा,पैकपार,रघुनाथपुर उत्तर,सिरसियाकला,कुसमौल पंचायतों के विभिन्न वार्डों के दर्जनों सोलर स्ट्रीट लाइट रख-रखाव व मरम्मत के अभाव में शोपीस बन गई है। नतीजतन गांव की गलियों में फिर से रात में अंधेरा कायम रहता है।

परिणामस्वरूप रात के समय में ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सोलर लाइटें लगने के बाद से इनकी देखरेख नहीं की गई। फलस्वरूप अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। बच्चों,महिलाओं और बुजुर्गों को रात में घर से बाहर निकलने में डर लगता है। इधर बीपीआरओ शशि रंजन कुमार ने सोलर लाइटों की मरम्मत का आश्वासन दिया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article