दोहरे हत्याकांड की तफ्तीश को पहुंचे एसपीफोटो: शनिवार को नवटोल गांव में दोहरे हत्याकांड मामले का जायजा लेते एसपी व अन्य। अंकित सिंह,भरगामा।अररिया। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार शनिवार को भरगामा थाना क्षेत्र के नवटोल गांव पहुंचकर जयकुमार यादव व नयन यादव दोहरे हत्याकांड के घटनास्थल का बारिकी से जांचकर घटना की विस्तृत जानकारी लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से जहां घटना की जानकारी प्राप्त की।
वहीं मृतक जयकुमार व मृतक नयन के स्वजनों से भी मिलकर घटना के मामले में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। घटनास्थल का जायजा लेने एवं आवश्यक जांच पड़ताल किए जाने के पश्चात एसपी द्वारा इस मामले में विभिन्न प्रकार के आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। एसपी ने दोनों मृतकों के स्वजनों को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को कठोर सजा दिलाए जाने का भरोसा दिया।