बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह /अररिया। भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरैया गांव के पास सुनसान जगह पर बंधन बैंक कर्मी से हुए लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। भरगामा,अररिया पुलिस ने 48 घंटे के अंदर लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए लूटे गए पैसे के साथ एक बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई तीस हजार पांच सौ रूपये में से मात्र ग्यारह हजार पांच सौ रूपये एवं लूट कांड में उपयोग किये गए दो देशी कट्टा एवं 13 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से आवश्यक पूछताछ कर बदमाशों को न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया है। दरअसल,पांच अक्टूबर गुरुवार को दोपहर के करीब 1:30 बजे चरैया बंधन बैंक के कर्मी प्रकाश कुमार साह उम्र करीब 26 वर्ष साकिन लक्ष्मीपुर थाना कुर्साकाटा जिला अररिया जो बैंक का पैसा तीस हजार पांच सौ रूपये कलेक्शन कर वापस अपने बाइक से चरैया बंधन बैंक आ रहे थे। इसी दौरान भरगामा थाना क्षेत्र के चरैया गांव के निकट सुनसान जगह पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर प्रकाश कुमार साह को रोक लिया।
इसके बाद अपराधियों ने उनसे तीस हजार पांच सौ रूपये लूट लिया। वहीं लूट की घटना को लेकर बंधन बैंक के कर्मी प्रकाश कुमार साह द्वारा भरगामा थाना में आवेदन दिया गया। जिसके आधार पर भरगामा थाना में कांड संख्या 268/23 दर्ज कर लिया गया। जबकि लूट कांड की घटना को गंभीरता से लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने भरगामा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिस टीम में भरगामा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आदित्य कुमार,एसआई अजीत कुमार चौधरी,एसआई संजय कुमार सिंह,एएसआई परवेज शबनम,एएसआई गौरी शंकर यादव शामिल थे।
इन टीमों ने घटना के 48 घंटे के अंदर टेक्निकल और मैनुअल अनुसंधान के आधार पर छर्रापट्टी गांव से मो. शहाबुद्दीन उम्र करीब 35 वर्ष पिता नूरुद्दीन ग्राम छर्रापट्टी,थाना भरगामा,जिला अररिया को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि,गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटा गया तीस हजार पांच सौ रूपये में से मात्र 11 हजार पांच सौ रूपये सहित दो देशी कट्टा एवं 13 जिन्दा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है।
एसपी से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त मो. शहाबुद्दीन का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। एसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध भरगामा थाना सहित पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना में भी मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अब तक टोटल 09 मामले सामने आया है। एसपी ने ये भी बताया कि बंधन बैंक कर्मी से लूट कांड में एक और अपराधी संलिप्त है। जिसके गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।