अंकित सिंह,भरगामा (अररिया):अररिया जिले के सभी प्रखंडों में 19 मार्च से 28 मार्च तक सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार,पटना के आदेशानुसार विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। गुरुवार को शिविर के दूसरे दिन अररिया जिले के सभी 9 प्रखंडों में 83 नये तथा 95 पुराने आवेदन प्राप्त हुआ है। नये आवेदन में अलग-अलग पेंशन योजनाओं में कुल 81 आवेदन तथा राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में 01 आवेदन एवं कबीर अंत्योष्ठी अनुदान योजना के तहत कुल 01 आवेदन प्राप्त हुआ है।
प्राप्त पुराने आवेदनों में पेंशन लंबित से संबंधित कुल 22 आवेदन,बैंक खाता बदलने हेतु 05 आवेदन प्राप्त हुआ। इन सभी आवेदनों में से कुल 70 का निष्पादन मौके पर हीं कर दिया गया,जबकि शेष आवेदन का निष्पादन प्रक्रियाधीन बताया गया। बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विभाग तत्पर है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस विशेष कैंप का आयोजन सभी प्रखंड कार्यालय में किया गया है।
इधर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक ने बताया कि इस विशेष शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद और वंचित वर्गों को त्वरित सहायता प्रदान करना है। सरकार चाहती है कि पेंशन और अनुदान योजनाओं का लाभ उन लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचे,जो समाज में आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
वृद्धजन,विधवा महिलाएं,दिव्यांगजन और अन्य पात्र नागरिकों को इस पहल से विशेष रूप से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में आवेदन प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाया गया है,जिससे बिना किसी परेशानी के लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। सरकार की यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक संबल प्रदान करने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज कल्याण विभाग ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथियों में अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में पहुंचे और योजनाओं का लाभ उठाएं।