अररिया: आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन,आवेदन देकर किया कारवाई का मांग

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

रविन्द्र यादव,परवाहा(अररिया) रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या नौ में आंगनवाड़ी सेविका के कार्यशैली से नाराज लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में शामिल लाभुकों में गीता देवी,आशा देवी,अनिला देवी,गुड़िया देवी,प्रीति कुमारी,पिंकी देवी,रीता देवी,अंजली देवी,सीमा देवी,सरिता देवी,सदानंद ऋषिदेव आदि ने बताया कि हमलोगों का वार्ड संख्या नौ का आंगनबाड़ी सेविका जिसका केंद्र दीना भद्री स्थान महादलित टोला में है,वह अपने मर्जी से केंद्र का संचालन अपने दरवाजे पर करती है. केंद्र का अपने दरवाजे पर संचालन करने के कारण वह अपनी मनमानी करती है. साथ हीं तीन माह तक लगातार लाभार्थियों को पौषाहार नहीं दिया. अक्तूबर माह में जब पौषाहार दिया जा रहा था तो पौषाहार का मात्रा काफी कम था .जब हमलोग कम पौषाहार देने का विरोध किए तो हमलोगों को कहा पौषाहार लेना है तो लो नहीं तो जहां जाना है जाओ.प्रदर्शनकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र का जांच कर कारवाई का मांग किया है.

इधर वार्ड सदस्य अंजू देवी ने बताई कि सेविका के द्वारा तीन माह से लाभार्थियों को पौषाहार नहीं दिया गया है,इस माह जब पौषाहार दिया भी जा रहा था तो मात्रा काफी कम दिया जा रहा था.जिस कारण पौषाहार लेने का ग्रामीणों ने विरोध किया. मामले को लेकर प्रखंड प्रशासन से जांचकर कड़ी कारवाई का मांग किया है.साथ हीं वार्ड सदस्य ने दर्जनों लाभार्थियों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रानीगंज को देकर कारवाई का मांग किया है. वहीं बीडीओ रीतम कुमार चौहान ने बताया कि आवेदन मिला है शनिवार को जांच कर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी.

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया