अंकित सिंह,भरगामा/अररिया.
भरगामा थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है. जिसमें विहिप के जिला मंत्री राकेश रंजन परिहार ने जदिया थाना क्षेत्र के बघेली गांव निवासी अखिलेश कुमार पर लोगों को तरह-तरह का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. हिंदू संगठनों के विरोध करने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसके साथ हीं राजनीतिक खींचतान भी शुरू हो गया है. मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. मामला भरगामा थाना क्षेत्र के आदिरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 का बताया जाता है.
आरोप है कि अखिलेश कुमार नामक व्यक्तियों के द्वारा बीते गुरुवार की संध्या को एक कार्यक्रम में दर्जनों लोगों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया. जिसमें हिन्दू लोगों को तरह-तरह का लालच दिया जा रहा था. इसके एवज में लोगों को बाइबिल पकड़कर ईसाई धर्म स्वीकार करने की शपथ दिलाई जा रही थी. बताया गया कि यह सब एक घर में हो रहा था जिसमें परिवार सहित गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे. विहिप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई महीनों से धर्मांतरण की पाठशाला चल रही थी,लेकिन बीते गुरुवार को इसकी भनक लग गई.
जब खबर फैली तो बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता वहां पहुंचकर क्रिश्चियन धर्म से जुड़ी किताबें को देखकर और पाठशाला का संचालन कर रहे अखिलेश कुमार से पूछताछ करने के दौरान धर्मांतरण का पर्दाफाश हुआ. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इस मामले की सूचना दिया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया.
लेकिन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किये आसानी से छोड़ दिया. धर्मांतरण से संबधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि कार्रवाई न होने पर मामला मुख्यमंत्री के सामने जायेगा.