अररिया:आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया प्रशिक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)

भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के सेक्टर एक,दो,तीन की अगल-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों की करीब एक सौ सेविकाओं को ‘पोषण भी पढ़ाई भी अभियान प्रशिक्षण के दौरान प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल व शिक्षा (ईसीसीई) एवं पोषण सेवाएं प्रदान करने के विभिन्न पहलुओं जैसे 0 से 6 वर्षों के बच्चों के सामाजिक,बौद्धिक,संवेगात्मक,मानसिक विकास को बढ़ाने एवं कुपोषण को दूर करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा पोषण की जानकारी के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण भी पढ़ाई भी आधारशिला एवं नवचेतना पाठयक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र सेविकाओं को प्रशिक्षण निम्न वर्गीय लिपिक नीतू कुमारी के नेतृत्व में दिया गया।

- Sponsored Ads-

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं 0 से 6 साल के बच्चों को लाभ मिलेगा,साथ हीं बच्चों का ग्रोथ,वजन,उंचाई आदि पोषण ट्रैकर ऐप पर एंट्री होगी। पोषण ट्रैकर एप पर संचालित पोषण कार्यक्रम के तहत सभी निबंधित लाभार्थियों के विवरण को ऑनलाइन अपडेट किया जायेगा।

जिसमें सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप पर ऑनलाइन करने का बेहतर तरीका बताया गया। बताया गया कि पोषण एप में हर दिन हो रही गतिविधियां के साथ सभी सुविधाओं का डाटा ऑनलाइन रहेगा। वहीं मास्टर ट्रेनर जर्फी प्रवीण व अनीता वर्मा ने बताई कि सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2-0 अभियान के तहत सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस मौके पर केंद्र संख्या 185 की आंगनबाड़ी सेविका लवली कुमारी,केंद्र संख्या 184 की पूजा कुमारी,181 संजू कुमारी,147 कंचन कुमारी के अलावे शंकरपुर,सिमरबनी,कुसमौल,भरगामा आदि केंद्रों की सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी।

- Sponsored Ads-

Share This Article