अररिया:स्कूल मर्ज होने पर ग्रामीणों और अभिभावकों ने किया विरोध

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,प्रतिनिधि,भरगामा (अररिया)

भवनहीन विद्यालयों को समाप्त कर उसे भवन वाले स्कूलों में मर्ज किया जा रहा है. इसी क्रम में भरगामा प्रखंड के वैसे सरकारी विद्यालय जिनको अभी तक अपनी भवन उपलब्ध नहीं हो सका है को बगल के विद्यालयों में टैग कर दिया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी द्वारा इस बाबत पत्र निर्गत करते हुए संबंधित विद्यालय के प्रधानों को दो दिनों के अंदर नए स्थान पर जाने को कहा गया है. जारी निर्देश के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सिरसियाकला मुसहरी बांध टोला को आदर्श मध्य विद्यालय सिरसियाकला में स्थानांतरित किया गया है.

इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद सलमान,शांति देवी,विपत ऋषिदेव,राजबल्लभ ऋषिदेव,अशोक ऋषिदेव,उपेंद्र ऋषिदेव,मोहम्मद नजाम,मोहम्मद इदरीश,मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार शाह,उप मुखिया प्रतिनिधि रंजय राय सहित सैकड़ो ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों और अभिभावकों ने कहा कि स्कूल को मर्ज कर दिया जाएगा तो अपने बच्चे को 3 किलोमीटर दूर के स्कूल में पढ़ने नहीं भेंजेंगे. इसलिए उक्त विद्यालयों को अपने स्थान पर हीं रहने दिया जाय. कहा कि यहां के बच्चों को 3 किलोमीटर दूर आदर्श मध्य विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानी होगी. बताया कि इस स्कूल में महादलित,अल्पसंख्यक,अति पिछड़ा वर्ग के करीब 300 बच्चे पढ़ते हैं.

- Sponsored Ads-

बताया कि वर्ष 2007 में इस विद्यालय का स्थापना हुआ था तब से यहां के बच्चों को इस स्कूल के शिक्षक से शिक्षा प्राप्त हो रही है. लेकिन इससे पूर्व यहां के बच्चे अनपढ़ हुआ करते थे. कहा कि यहां से इस स्कूल को स्थानांतरण हो जाने के बाद यहां के बच्चे अशिक्षित हीं रहेंगे. बताया गया कि यहां इस विद्यालय को पर्याप्त मात्रा में जमीन भी उपलब्ध है,लेकिन अबतक सिर्फ पक्की भवन नहीं बनाया गया है. खैर कोई बात नहीं बच्चों एवं अभिभावकों को इससे कोई परेशानी नहीं है क्यूंकि यहां इस विद्यालय में सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलने वाली हर एक सुविधा उपलब्ध है.

बताया कि यहां पक्की भवन सिर्फ नहीं है,लेकिन अच्छी खासी टीना शेड,बेंच-डेस्क,शौचालय,पक्की रसोई घर,पीने के पानी की व्यवस्था आदि उपलब्ध है. यहां तक की इस विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार गौरव के अलावे सहायक शिक्षक सांत्वना कुमारी,नेहा कुमारी,आरती कुमारी पदस्थापित है. इधर इस संबंध में बीईओ सुषमा कुमारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार स्कूल को मर्ज करने के निर्देश दिया गया है.

- Sponsored Ads-

Share This Article