अंकित सिंह,अररिया।भरगामा प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित मिल्लिक गांव में सड़क व बिलेनियां नदी में पुल नहीं रहने को लेकर सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने अररिया-सुपौल एनएच को जमुआन गांव के समीप जामकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
एनएच जाम रहने के कारण चार पहिया,दो पहिया आदि वाहनों की लंबी कतार लग गई। जामस्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि मिल्लिक गांव में आवागमन को लेकर पक्की सड़क नहीं है। वर्षों से टूटी-फूटी जर्जर सड़क होकर लोग आवागमन करते हैं। मिल्लिक गांव तक जाने के लिए बिलेनियां नदी में पुल भी नहीं है। नदी में सालोंभर पानी भरा रहने के कारण लोग नदी तैरकर गांव आवागमन करते हैं।
बरसात के मौसम में मिल्लिक गांव टापू बना रहता है। जिस कारण आवागमन पूर्णरूपेण बाधित रहता है। मालूम हो कि सुकेला पेट्रोल पंप से मिल्लिक गांव तक जाने वाली सड़क में कहीं घुटने भर गड्ढा तो कहीं तिरछी कटान है। बरसात के मौसम में इस सड़क पर घुटने भर किचड़ रहता है।
आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय में विधायक-सांसद बिलेनियां नदी पर पुल व मिल्लिक गांव के लोगों का आवागमन के लिए सड़क निर्माण करवाने का वादा तो करते हैं।
लेकिन चुनाव जीतने के बाद सड़क-पुल बनाना तो दुर वापस लौटकर मिलने भी नहीं आते हैं। हालांकि सूचना मिलने के बाद जामस्थल पर सीओ निरंजन कुमार मिश्र व भरगामा पुलिस सदलबल के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। मगर आक्रोशित ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं थे। सीओ के द्वारा समझाने बुझाने के बाद करीब दो घंटे के बाद जाम को हटाया गया।
