अंकित सिंह,अररिया:भरगामा थाना क्षेत्र के विरनगर पूरब पंचायत के बैजूपट्टी (तिनकोनमा) में पुलिस ने छापामारी कर एक अधेड़ महिला कारोबारी को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान 28 वर्षीय सीमा कुमारी पति गणेश शाह साकिन विरनगर पूरब वार्ड संख्या 3 के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि बुधवार की देर रात को छापेमारी में पुलिस ने उपरोक्त गिरप्तार महिला के कब्जे एवं घर से 15 ग्राम स्मैक,105 पीस लाइटर,एक अल्युमिनियम रोल एवं 29 हजार 950 रूपया बरामद किया है। इस संबंध में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बैजूपट्टी गांव में एक महिला कारोबारी के द्वारा स्मैक की तस्करी किया जा रहा है। छापेमारी करने पर उसके घर से स्मैक बरामद हो सकता है।
सूचना सत्यापन हेतु जब पुलिस वहां पहुंचकर सूचित ठिकानों पर छापेमारी कर महिला पुलिस पदाधिकारी की मदद से आरोपी महिला के घर की तलाशी ली गई तो उपरोक्त महिला के कब्जे एवं घर से कुल 15 ग्राम स्मैक और 105 पीस लाइटर व एक अल्युमिनियम रोल तथा 29 हजार 950 रूपया जब्त किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला कारोबारी को जरूरी पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार अन्य स्मैक कारोबारी का नाम भी सामने आया है। अब इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को पहचानने की कोशिश जारी है। इस छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआइ रामाशीष राम,राजनारायण यादव,रूपा कुमारी,पीएसआइ विपाशा कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।