सारण: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के छपरा आगमन पर हुई बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क प्रकाशनार्थ
रिविलगंज 03 मार्च, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के छपरा आगमन पर भब्य बनाने के लिये सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर रिविलगंज में जीविका कार्यालय में बीपीएम,जीविका समूह,सामुदायिक उत्प्रेरक के साथ भाजपा के कार्यकर्ता के साथ बैठक किया गया।
बता दे सारण में सबसे बड़ा लाभार्थी सम्मेलन 05 मार्च को जय प्रकाश यूनिवर्सिटी में होने जा रहा इसके तैयारी हेतु बैठक किया गया। सांसद रूडी जी द्वारा बिहार के सबसे बड़ा लाभार्थी सम्मेलन आयोजन कराया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी लगातार इस कार्यक्रम को सफलता के लिये लगे हुए है जिले के सभी कार्यकर्ताओं के साथ दिन रात बैठक कर रहे है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं को एक हजार अस्सी करोड़ रुपया देकर सबसे बड़ा लाभार्थी सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से बीपीएल निभा कुमारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गामा सिंह, रविभूषण मिश्रा, जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष ददन सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज कु सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष सुशांत कुमार सहित 48 सामुदायिक उत्प्रेरक सहित लोग शामिल हुए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article