अजमेर: जॉली LLB-3 की शूटिंग के लिए अजमेर पहुंचे अरशद….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*दरगाह शरीफ में की जियारत *कामयाबी की दुआ मांगी

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)जॉली LLB-3′ की शूटिंग के लिए अजमेर पहुंचे अरशद वारसी ने सुबह दरगाह पहुंचकर जियारत की। खादिम सैय्यद जियाऊद्ददीन चिश्ती ने अरशद की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया। प्रशंसकों से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाए दरगाह बाजार से निकलकर अरशद दरगाह पहुंचे और फिर अंजुमन कमेटी में थोड़ी देर बैठकर वहां से निकल गए।
अजमेर के मंडल रेल कार्यालय में जॉली LLB-3 की फिल्म शूटिंग को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। रेलवे ने 13 मई तक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को इसे किराए पर दिया है। यहां दिल्ली सैशन कोर्ट का सीन फिल्माया जाएगा। प्रोडक्शन टीम के कर्मचारी तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अजमेर सहित मसूदा के देवमाली व अन्य जगहों पर होनी है।

- Sponsored Ads-

*फिल्म अभिनेत्री सारा हाशमी ने की दरगाह जियारत, जॉली एलएलबी 3 की कामयाबी के लिए मांगी दुआ

अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा हाशमी ने जियारत की और आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 की कामयाबी की दुआ मांगी। सोमवार दोपहर दरगाह जियारत के लिए पहुंचीं सारा हाशमी ने गरीब नवाज की पाक़ बारगाह में अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश की। इसके बाद उन्होंने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा। अभिनेत्री सारा हाशमी को दरगाह के खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने जियारत कराई और दरगाह का तबर्रुक भेंट किया। अभिनेत्री सारा हाशमी बेबाक, दिल धड़कने दो, हैप्पी फिर भाग जाएगी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article