हाजीपुर: लोक गायिकी से कलाकारों ने वाहवाही लूटी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय( हाजीपुर)- सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मंच पर जिला प्रशासन, सारण द्वारा निर्देशित हाजीपुर के आम्रपाली कला जत्था द्वारा दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी।

 

इस क्रम में लोक गायक, नवल किशोर सुमन द्वारा पारंपरिक गीत- कलकतवा में मोर सैयां बारे लमटेम और पूर्वी में भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गीत- खोलो- खोलो ए धनिया बज्जर केबरिया की प्रस्तुति हुई। गुड्डू पांडे द्वारा – के ज‌ंइहे हाजीपुर, के ही जंइहे पटना से की प्रस्तुति पर वाहवाही लूटी। जीअ-जीअ हो बिहार के लाला गीत पर सोनू कुमार डांस प्रस्तुत कर समा बांधा ।

- Sponsored Ads-

 

सहयोगी कलाकारों में नाल वादक,लाल बाबू पासवान, तबला वादक,अमरेश राय, रणधीर कुमार चंग,रवि शंकर पासवान, सावित्री कुमारी,शशि वाला,प्रीति कुमारी तथा अन्य सहयोगी में गोलू कुमार, सूर्य प्रताप का सराहनीय योगदान रहा । संचालन, विट्ठलनाथ सूर्य ने किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article